एएनएम एवं आशा से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पूछा स्पष्टीकरण

0
7
Spread the love

-दो दिनों में जबाब देने का निर्देश
-निरीक्षण के क्रम में मिली थी गड़बड़ी

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। बन्दरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने प्रखण्ड के नूनफारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एएनएम गीता कुमारी और आशा फैसिलिटी आशा कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की है। जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि केंद्र संख्या 128 सोनबरसा नूनफारा का निरीक्षण प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा 20 दिसंबर को किया गया था। निरीक्षण के क्रम में उक्त सत्र स्थल पर अद्यतन सर्वे रजिस्टर और उक्त तिथि के हेतु डयलिस्ट उपलब्ध नहीं था। ज्ञात हो कि आशा अंजू कुमारी द्वारा पूर्व में भी इस तरह का कार्य किया जाता रहा है। इस आशय के आलोक में दोनों से स्पष्टीकरण की मांग दो कार्य दिवस के अंदर की गई है।अन्यथा की स्थिति में गलत भुगतान करने एवं कार्य में कोताही के कारण दोनों पर उचित कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारी को अनुशंसा करने की हिदायत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here