एक और जहां दिल्ली में कई लोग पीने के पानी को तरस रहे है तो वही दूसरी और दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा वार्ड 88 के लिए पानी काल बन गया है! उनका कहना है कि सीवर साफ़ नहीं होते और पानी जब आता है तो उनके सीवर भर जाते है और गटर का गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है जिससे वे काफ़ी परेशान है और कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई है !
Leave a Reply