Site icon The News15

MCD: Baljeet Nagar इलाके के लोग गंदगी और पानी से परेशान

एक और जहां दिल्ली में कई लोग पीने के पानी को तरस रहे है तो वही दूसरी और दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा वार्ड 88 के लिए पानी काल बन गया है! उनका कहना है कि सीवर साफ़ नहीं होते और पानी जब आता है तो उनके सीवर भर जाते है और गटर का गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है जिससे वे काफ़ी परेशान है और कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई है !

Exit mobile version