इंदिरापुरम में गौशाला के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई गाय भी झुलसीं

0
190
Spread the love

द न्यूज 15 
गाजियाबाद | एनसीआर में गर्मी ने तो कहर बरपा ही रखा है साथ ही अब विभिन्न कालोनियों में आग भी लगने लगी है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई। झुग्गी बस्ती के पास में ही एक गौशाला भी है। आग की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना में कई गायों के भी आग में झुलसने की भी खबर है। हालांकि, गायों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।  दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते पूरी बस्ती को चपेट में ले लिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने से आस-पास की लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट संचालक सूरज के मुताबिक उनकी गौशाला में 100 गाय हैं। इससे करीब 15 से 20 गाय जल गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here