रानीगंज – देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आज रानीगंज के पीएन मालिया रोड स्थित श्री दुर्गा विद्यालय में मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा समाज सेवा का विशेष कार्य किया गया। मंच के सदस्यों ने विद्यालय को इनवर्टर प्रदान किया ताकि बिजली चले जाने पर बच्चों को होने वाली समस्याओं का समाधान हो सके। इसके साथ ही बच्चों के बीच फूड पैकेट्स का वितरण किया गया और उनके साथ कई मनोरंजक खेल भी खेले गए।
इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर,सचिव अंशु काजोरिया,सलाहकार राजेश कुमार जिंदल और अन्य सदस्य जैसे विनीत खंडेलवाल, आयुष झुनझुनवाला, आदित्य मूंदड़ा, स्वीटी लोहिया, शिखा सराफ, प्रिया सतनालिका, स्वेता तोदी, यशिका शर्मा, पूजा गोयनका और दीपिका भुवलका उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौड़ और अन्य शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने मंच के सदस्यों को बिजली कटौती के समय छात्रों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था, जिस पर मंच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज विद्यालय में इनवर्टर उपलब्ध करवा दिया। इसके अलावा, बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को कुछ फूड पैकेट्स भी प्रदान किए गए और उनके साथ खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। राठौड़ ने मंच और इसकी महिला शाखा देवी शक्ति को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मंच का यह कदम समाज की उन्नति के प्रति उनके योगदान को दर्शाता है।
मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा हमेशा समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के प्रयास में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि मंच हमेशा आवश्यकता के अनुसार मदद प्रदान करता है और आज का कार्यक्रम भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।