रक्तदान से अनेक बीमारियां होती हैं स्वत समाप्त : एएसपी ग्रामीण

0
87
Spread the love

व्यापारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

बिजनौर । जहां एक और व्यापारी संगठन केवल व्यापारियों के हित का काम करते हैं , उनकी सुरक्षा का काम करते हैं वही जनपद में ऐसा भी संगठन व्यापारियों का है जो व्यापारियों की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता रहता है ऐसे ही एक आयोजन रक्तदान शिविर का व्यापारी एकता परिषद नगीना इकाई के द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें नगीना क्षेत्र के रक्त वीरों ने रक्तदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान राम अर्ज ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक स्वेत कमल गोयल ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राम अर्ज ने रक्त वीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है और इसने कार्य की वजह से बहुत सारे लोगों की जान बचती है और इसके साथ-साथ रक्तदान करने से शरीर में उत्पन्न होने वाली कई बीमारियों का पता भी चलता है समय-समय पर रक्तदान करने से शरीर में उत्पन्न होने वाली कई बीमारियां स्वयं ही खत्म हो जाती हैं आगे भी इसी प्रकार के आयोजन समाज में सामाजिक संगठन को आयोजित करते रहनी चाहिए जिससे किसी भी व्यक्ति को रक्त की दिक्कत ना हो । प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी ने कहा रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है. कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं. जबकि इससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती, बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं. हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ।प्रदेश उपाध्यक्ष स्वेत कमल गोयल ने कहा हॉस्पिटल चलाने के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रम में वह ज्यादा रुचि रखते है, उन्होंने कहा कि मेने भी कई बार रक्तदान किया है और उनकी जो नगीना ब्लड सेवा समिति के समस्त टीम भी इसी मुहिम में काम का रहे है साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष स्वेत कमल ,प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो सिल्ट दिए गए एवं सभी रक्तविरो को गिफ्ट वितरण किए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्र अधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ थाना प्रभारी नगीना प्रवेश कुमार पाठक, डॉ एम पी सिंह ,हिन्दू युवा वाहिनी मंडल प्रभारी प्रदेश संरक्षक एमपी सिंह डीएसपी ,प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा व्यापारी प्रतिनिधि प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल धीमान लजिला अध्यक्ष अनुज शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here