Site icon The News15

सत्यपाल मलिक के आरोपों की सीबीआई जांच पर बोले मनोज सिन्हा-हम चाहते हैं सच्चाई सामने आये 

द न्यूज 15  

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के रिश्वत की पेशकश वाले आरोपों की  सीबीआई जांच मामले में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का रुख सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमने सीबीआई को इस मामले में पत्र लिखा है। हम चाहते हैं कि सच सबके सामने आए। उन्होंने कहा है कि एक बड़े पद पर आसीन होने वाले शख्स के द्वारा लगाए गए आरोपों का साफ होना होना ही चाहिए।
दरअसल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो कई  बड़े औद्योगिक घराने की फाइल आगे बढ़ाने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर दिया गया था। मलिक का कहना था कि उन्होंने पैसे लेने से इनकार करते हुए सभी डील रद्द कर दी थीं। उन्होंने कहा था कि इस फाइल में उन्होंने अंबानी के साथ ही आरएसएस के एक बड़े अफसर के शामिल होने की बात कही थी।
सत्यपाल मलिक का दावा था कि जिन विभागों की ये फाइलें थी उनके सचिवों से जानकारी मिली थी कि इसमें कुछ गड़बड़ है। इस फाइल को पास करने पर 150-150 करोड़ रुपये मिलने की बात कहने की बात मलिक ने कही थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले में वह पीएम मोदी से भी मिलने गए थे। मलिक ने प्रधानमंत्री की ओर से भी करप्शन के किसी मामले में समझौता नहीं करने की बात कही गई थी।

Exit mobile version