मानीताऊ कम्पनी के कर्मचारियों ने किया आम सभा का आयोजन 

0
196
Spread the love

द न्यूज 15 
ग़ेटर नोएडा।  मैसर्स – मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उद्योग विहार, ग्रेटर के कर्मचारियों ने कम्पनी प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ एवं कई मांगों को लेकर चले आन्दोलन की समीक्षा के लिए सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में आमसभा की। यूनियन की तरफ से आंदोलन में मदद सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 28 व 29 मार्च 2022 को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को ग्रेटर नोएडा में सफल बनाने का निर्णय लिया गया। आम सभा को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- राम सागर, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here