तीसरे दिन भी नहीं हो सका मनीषा का अंतिम संस्कार, गांव में फैली नाराजगी

0
7
Spread the love

मुजफ्फरपुर। सम्वाददाता।

मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के हत्था मल्लाह टोली की मनीषा कुमारी (26) का शव तीसरे दिन भी बिना अंतिम संस्कार के कथित प्रेमी के दरवाजे पर पड़ा रहा। शव के सड़ने से दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे आसपास के लोगों का वहां ठहरना मुश्किल हो गया है।

रविवार सुबह मनीषा का शव उसके ही घर में पंखे से फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव भेज दिया था, लेकिन मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद के कारण शव का अंतिम संस्कार अब तक नहीं हो सका है। मृतका के परिजन बेंगलुरु में रहते हैं और अभी तक गांव नहीं लौटे हैं। उधर, कथित प्रेमी का परिवार भी घर छोड़कर फरार हो गया है।

गांव में आक्रोश, पुलिस बेबस:

गांव वालों में शव के सड़ने और दुर्गंध फैलने से आक्रोश है, लेकिन कोई भी पक्ष आगे आने को तैयार नहीं है। हत्था पंचायत के मुखिया पति संजीत गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। उप मुखिया अजय कुमार ने बताया कि शव मिलने के 3 दिन बाद भी अंतिम संस्कार का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है।

इधर, हत्था थाना अध्यक्ष शोहित यादव ने बताया कि कथित प्रेमी के दरवाजे पर शव रखा गया है और वहां चौकीदार एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस मृतका के परिजनों के बेंगलुरु से आने का इंतजार कर रही है।

मनीषा की जिंदगी और विवाद:

मनीषा फेसबुक पर रील्स बनाती थी और गांव में काफी चर्चित थी। घटना के दिन भी वह एक शादी समारोह में शामिल हुई थी और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थी। बताया जा रहा है कि मनीषा का प्रेम प्रसंग विवादों में था, जिससे उसकी शादी टूट चुकी थी। मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था और जल्द ही फैसले की उम्मीद थी, लेकिन इसी बीच मनीषा की मौत हो गई।

मृतका की 7 साल की मासूम बेटी सोनाली मां को याद कर बेसुध है। गांव के लोग इस त्रासदी से बेहद आहत हैं और जल्द से जल्द शव के अंतिम संस्कार की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here