जेल में भगवद् गीता पढ़ेंगे मनीष स‍िसोद‍िया, चश्मा, डायरी और पेन भी रख सकेंगे साथ, व‍िपश्‍यना सेल में रखने की गुहार

0
163
Spread the love

सिसोदिया की कोर्ट से एक और गुहार थी कि उनको विपश्यना (मेडिटेशन) सेल में रखा जाए। कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को हिदायत दी कि उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

अरविंद केजरीवाल के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में भगवद् गीता का पाठ करेंगे। उनको विपश्यना सेल में रखा जा सकता है। वहां वो अपने साथ चश्मा, डायरी और पेन भी साथ रख सकेंगे। सिसोदिया ने दिल्ली की एक कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनको चश्मा, डायरी, पेन के साथ भगवद् गीता अपने साथ ले जाने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी। सिसोदिया की कोर्ट से एक और गुहार थी कि उनको विपश्यना (मेडिटेशन) सेल में रखा जाए। कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को हिदायत दी कि उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

कोर्ट ने सिसोदिया को कुछ दवाएं भी अपने साथ ले जाने की अनुमति दी। ध्यान रहे कि सीबीआई ने सिसोदिया का MLC (मेडिको लीगल टेस्ट) कराया था। इसके मुताबिक सिसोदिया को जेल में रहने के दौरान कुछ दवाओं की जरूरत पड़ेगी। कोर्ट ने जेल अथॉरिटी को आदेश दिया कि उनको जरूरी दवाएं मुहैया कराई जाए।

सात दिनों की सीबीआई कस्टडी के बाद सोमवार को मनीष सिसोदिया फिर से दिल्ली की कोर्ट में पेश किए गए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला किया कि 20 मार्च तक उनको न्यायिक हिरासत में रखा जाए। अब वो तिहाड़ जेल में रहेंगे जबकि अभी तक सीबीआई के लॉकअप में थे। कोर्ट ने आदेश दिया कि 20 मार्च को दोपहर दो बजे उनको फिर से अदालत में पेश किया जाए।

गौरतलब है कि सिसोदिया को शराब घोटाले में सीबीआई ने अरेस्ट किया था। उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। अरविंद केजरीवाल का तो यहां तक कहना है कि सिसोदिया जैसे साधु संत को केंद्र ने गिरफ्तार किया। पीएम नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here