Site icon

मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर किया बीजेपी पर हमला, कहा-भाजपा ने दिल्ली को कचरे के ढेर में बदला

दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी को कचरे के ढेर में बदलने के लिए भाजपा की आलोचना की। साथ ही उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे।
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को कचरे के ढेर में बदल दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा १५ साल तक एमसीडी में सत्ता में थी, जिसके कारण दिल्ली कूड़े के ढेर की राजधानी बन गई है। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एमसीडी में अरविंद केजरीवाल को ही चुनेंगे।

भाजपा पर लगातार आक्रामण कर रहे हैं मनीष सिसोदिया

दरअसल मनीष सिसोदिया गत कुछ दिनों से भाजपा पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो रहे हैं। चुनाव के पहले मनीष सिसोदिया भाजपा से सीधी टक्क्र ले रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के उप राज्यपाल और मुख्य सचिव भी भाजपा को चुनाव जिताने में मदद कर रहे हैं। उन्होने बताया कि एलजी मुख्य सचिव सीबीआई और ईडी सब मिलकर भाजपा की मदद कर रहे हैं। मनीष ने आगे कहा था कि इसके बावजूद जनता आम आदमी पार्टी को ही चुनाव में जिताएगी।

Exit mobile version