महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा मानव सेवा ने ​किया दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार

0
57
Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के मानव सेवा निमित्त 50 वें वर्ष में प्रवेश करने पर गोल्डन जुबली पर्व के तहत 5 जुलाई को दिल्ली के सीएसओई क्लब में सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें वीर सुधिर जैन (इंटरनेशनल ट्रेजर), वीर शांति के जैन (आईपीपी), वीर सीए अनिल जैन (इंटरनेशनल प्रेसिडेंट), वीर अशोक गोयल (इंटरनेशनल सेकेट्री जनरल) और वीर शांति जैन (जोन चैपियन एनजेड—1) के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

बता दे कि संस्था के लिए गौरवशाली क्षण के साथ साथ बहुत बड़ी उपलब्धिओं के बारे में बताया और महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के यह जानकारी सांझा की है। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के मीडिया एवं पब्लिसिटी के निदेशक समदरिया फतेह चंद तथा सह निदेशक दिनेश जैन ने बताया कि यह एक संविधान संचालित, रिजन एवं ज़ोन तथा हर प्रोजेक्ट के निदेशालयों द्वारा सुसंचालित संस्था है। इसी दिन संस्था द्वारा एक वर्च्युअल केंद्र का भी विधिवत उद्घाटन के साथ भव्य शुभारंभ किया जायेगा।

बता देकि महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के मानव सेवा निमित्त 50 वें वर्ष में प्रवेश करने पर गोल्डन जुबली पर्व के तहत आगामी 7 जुलाई को दिल्ली के मानेक शाह सेंटर में प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक समाज सेवा के भविष्य पर एक राष्ट्रिय सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें गोल्डन जुबली पर्व के तहत “दोस्ती से सेवा की ओर” की थीम पर पूरे वर्ष पर्यंत मानव सेवा से संबंधित गतिविधियां संपूर्ण देश में स्थापित केंद्रों के माध्यम से पूरे भारत वर्ष में संपादित की जाएगी। इस अवसर पर विषय विशेषघ्यों द्वारा समाज सेवा के भविष्य के रूप पर गोष्ठी तथा संस्था की एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here