The News15

Mallikarjun Kharge Remarks : ‘पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह, अगर आप…’, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, BJP भड़की

Spread the love

Mallikarjun Kharge On PM Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है

Mallikarjun Kharge Remarks: ‘पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह, अगर आप…’, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, BJP भड़की

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (27 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर मर जाएंगे.

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कलबुर्गी में जनता को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर यह बयान दिया.

 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने किया पलटवार

खरगे के इस बयान का वीडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया है और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’… सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नए स्तर को छू रही है. हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है.”
वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष हैं. वह दुनिया को क्या बताना चाहते हैं? वो देश के पीएम हैं और पूरी दुनिया उनका सम्मान करती है और पीएम के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दिखाता है कि कांग्रेस किस स्तर तक गिर गई। हम चाहते हैं कि वह देश से माफी मांगें।

अपने बयान पर खड़गे ने दी सफाई

अपने बयान पर सफाई देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”इसका मतलब प्रधानमंत्री मोदी से नहीं था, मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा सांप की तरह है। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह कभी नहीं कहा, मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और अगर आप इसे छुएंगे तो आपकी मृत्यु निश्चित है.”