Mallikarjun Kharge on Narendra Modi Government : बेरोजगारी पर नहीं बोलती मोदी सरकार, PM सिर्फ आजादी से पहले की करते हैं बात- खरगे का BJP पर पलटवार

0
92
Spread the love

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जुबानी पलटवार किया है। गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर नहीं बोलती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ आजादी से पहले की बातें करते हैं। उन्होंने कांग्रेसी सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम प्रमुख मुद्दे के तौर पर बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं। इसके बारे में बीजेपी कभी बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। खरगे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है।  बीते 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिरा दीं. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here