थानाध्यक्ष एवं 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार की मनमानी एवं कार्यशैली से नाराज माले कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष एवं अजय कुमार को पूसा से हटाने की मांग की
मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर होगा आंदोलन : प्रो. उमेश कुमार
दीपक तिवारी
पूसा/समस्तीपुर। कर्तव्य से विमुख पूसा थानाध्यक्ष को थानेदारी से एवं डायल 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार को पूसा थाना से हटाने, थाना क्षेत्र में बढ़ रहे गोलीकांड, लूट, छिनतई एवं आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, डायल 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार एवं पूसा थानाध्यक्ष के द्वारा निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने की जांच कराने, पीड़ित के आवेदन लेने में मनमानी एवं टालमटोल करने पर रोक लगाने, थानाध्यक्ष-अपराधी- दलाल-बिचौलिया – शराब माफिया सांठगांठ की जांच कराने, दोनों पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जनता से गाली भरे लफ़्ज़ में बात करने की जांंच कराने, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो.इस्तखार पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला करने के संबंधित पूसा थाना कांड संख्या -61/24 के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, फर्जी पूसा थानाकांड 62/24, 73/24 की निष्पक्ष जांच कराकर फर्जी केस करने वाले पर कार्रवाई करने, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार को जान मारने की धमकी देने से संबंधित पूसा थाना कांड संख्या – 24/23 के अभियुक्त की गिरफ्तारी एक वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी नहीं हुई है, धमकी देने वाले को चिन्हित कर जेल भेजने, थाना में पदाधिकारियों को मिले आवास का दुरूपयोग करने की जांच कराने समेत अन्य विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानस मंदिर से जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाज़ी के बीच पूसा थाना पर प्रदर्शन किया।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। सभा को बतौर मुख्य वक्ता भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य फूलबाबू सिंह, ललन कुमार, महेश कुमार, किशोर कुमार राय, रौशन कुमार समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
सभा को बतौर मुख्य वक्ता भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पूसा में थानाध्यक्ष ने अवैध वसूली करने का तंत्र स्थापित कर रखा है। थानाध्यक्ष के द्वारा जनता से गाली भरे लफ्ज में बात करने व दलाल-बिचौलियों- शराब माफियाओं के इशारे पर थाना चलाया जाता है। उन्होंने एसपी से पूसा थानाध्यक्ष व डायल 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार की कार्यशैली की जांच कराकर कार्रवाई करने व पूसा से दोनों को हटाने की मांग की है।
जिला कमिटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि पूसा पुलिस जो पीड़ित प्राथमिकी दर्ज करता है उससे भी और जिस पर प्राथमिकी होता है उससे भी वसूली की जाती है। थाना क्षेत्र में लेनदेन कर शराब का धंधा खुल्लमखुल्ला चलाया जा रहा है। अगर थाना पर लगा सीसीटीवी का फूटेज, काॅल डिटेल की जांच की जाये तो थाना पर अपराधी- दलाल- माफिया को बैठे देखा जा सकता है। उन्होंने उक्त सभी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा हैं कि उक्त मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो रणनीति तैयार कर जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार,अखिलेश सिंह, दिनेश राय, सुनिता देवी, जितेन्द्र राय समेत भूपन तिवारी, बिराजी दास, भाग्यनारायण राय, रामविलास पासवान, पप्पू सिंह, विजय सिंह, राजीव कुमार राम, विक्की साह, अविनाश कुमार, राजेश राम, विक्रम कुमार, सुकेश कुमार, रुपेश कुमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र सहनी, सरिता देवी, निर्मला देवी, जागृति देवी, उमा देवी, रूपवती देवी, पार्वती देवी, आरती देवी, अनिता देवी, फूलपरी देवी, रिता देवी, गुड़िया देवी, बिंजू देवी, शांति देवी, अनुराधा देवी आदि शामिल थे।