इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग

0
72
Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ में मंगलवार को आयकर विभाग की इमारत में आग लग गई। घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी दी। आयकर विभाग की जिस इमारत में आग लगी, उसके ठीक सामने पुराना पुलिस मुख्यालय था जो अभी भी सुरक्षा बलों की कुछ इकाइयों का केन्द्र है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. इस घटना के दौरान इनकम टैक्स दफ्तर में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, पुरानी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में आग लगने के बारे में दोपहर 2:25 बजे एक कॉल आई। गर्ग ने कहा कि सूचना पर कुल 21 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। इनकम टैक्स का ये ऑफिस आईटीओ इलाके के सीआर बिल्डिंग में मौजूद है। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कमरों के लोगों को घुटन महसूस होने लगी. लोग इधर-उधर भागने लगे थे।

हालांकि, समय रहते लोग वहां से सुरक्षित बाहर निकल आए. वहीं, इस बिल्डिंग के अंदर सात लोग फंसे गए थे जिन में पांच पुरुष के दो महिलाएं शामिल थीं, सभी को फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला खिड़की के रास्ते सीढ़ी की मदद से नीचे उतर रही है। फिलहाल, आग कैसे लगी है इस बारे में स्पष्ट तौर से कोई जानकारी नहीं है। वहीं, स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here