हाजीपुर/सोनपुर। हरिहर क्षेत्र में आयोजित प्रसिद्ध सोनपुर मेले में भोजपुरी और मैथिली की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को धूमने पर मजबूर कर दिया । पर्यटन विभाग मंच पर मैथिली ठाकुर ने भजन और गीतों से ऐसा समां बांधा कि सुनने वाले वाह वाह कहने को मजबूर हो गए. पर्यटन विभाग के सचिव के साथ-साथ छपरा डीएम और एसपी के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत किया।
मैथिली ठाकुर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी है जिससे से श्रोताओं का दिल जीता है। पहले स्तुति शुरुआत हुई फिर शारदा सिन्हा के गीतों का मजा लोगों ने लिया। महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत, शिव तांडव और रामायण के भजन से होते हुए सफर छठ पूजा गीत,दमादम मस्त कलंदर,चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखियां, राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊंगी, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले तक पहुंचा तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए।
मैथिली ठाकुर ने कहा कि आज की शाम शारदा सिन्हा के नाम है। आज से 40 साल पहले शारदा सिन्हा ने पनिया के जहाज से पलटनिया चली आईह राजा गीत से सोनपुर मंच का संचालन शारदा सिंन्हा ने किया था।
इस अवसर पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं भी बिहार की बेटी हूं, मैं बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में अपने राज्य का गुणगान करती हूं और लोगों को बिहार के बारे में अवगत कराती हूंं। उन्होंने बताया कि मैं पर्यटन विभाग को धन्यवाद देना चाहती हूं कि हर साल इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन सोनपुर में करवाते हैं और मुझे आपके बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।