Mahindra भारत में लाने जा रही बोलेरे लग्जरी कैंपर, अंदर होगा सोने के लिए और रसोई का पूरा बंदोबस्त

0
178
Spread the love

महिंद्रा ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि इसमें अंदर सोने के लिए, रसोई का पूरा बंदोबस्‍त, स्मार्ट वॉटर सॉल्यूशन, खूबसूरती से डिजाइन की गई फिटिंग और आरामदायक इंटीरियर दिया गया है, जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। Mahindra एंड Mahindra ने IIT Madras में बनी रिसर्च-बेस्ड कैरेवैन बनाने वाली कंपनी कैंपरवैन फैक्‍ट्री से कोलाब्रेशन कर लिया है। इन कंपनियों ने मिलकर भारत में लक्‍जरी कैंपन भारत में बजट में बनाने की तैयारी की है। इसे सेल्‍फ ड्राइव टूरिज्‍म सेक्‍टर के लिए तैयार किया जा रहा है। यह वाहन Bolero डबल-कैब कैंपर गोल्‍ड प्‍लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

Bolero गोल्ड कैंपर पर बने लग्‍जरी कैंपर ट्रक के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। महिंद्रा ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि इसमें अंदर सोने के लिए, रसोई का पूरा बंदोबस्‍त, स्मार्ट वॉटर सॉल्यूशन, खूबसूरती से डिजाइन की गई फिटिंग और आरामदायक इंटीरियर दिया गया है, जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

चार लोगों के खाने और सोने की व्‍यवस्‍था : दी गई जानकारी में पता चला है कि हर एक कैंपर ट्रक में चार लोगों के सोने, चार लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था होगी। बायो टॉयलेट और शॉवर के साथ वॉशरूम, छोटे फ्रिज और माइक्रोवेव के साथ किचन व एयरकैंडिशन जैसी लग्‍जरी सुविधाएं दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here