ईडी ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। रविवार सुबह 7 बजे से ही ईडी की टीम छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम संजय राउत को लेकर दफ्तर ले जाएगी और वहां पूछताछ होगी। ईडी तीन जगहों पर छापेमारी कर रही थी और दस्तावेज खंगाल रही थी। ज्ञात हो कि इस मामले में ईडी ने संजय राउत को समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। मामला 1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम से जुड़ा है। संजय राउत ने संसद के मानसून सत्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हिम्मत है तो एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर ले। ईडी ने इसी डीएचएफएल येस बैंक के मामले में पुणे के कारोबारी अविनास भोसले को हिरासत में ले लिया हेै। इस मामले में ईडी संजय राउत से भी पूछताछ करना चाहती है। दावा किया जा रहा है कि डीएचएफएल केस भी पात्रा चॉल केस से जुड़ा हुआ है। अप्रैल में ईडी ने संजय राउत से जु़ड़ी 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी।
दरअसल इस मामले में ईडी ने संजय राउत को समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। मामला 1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम से जुड़ा है। संजय राउत ने संसद के मानसून सत्र को हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हिम्मत है तो एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर ले। सुबह संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि झूठी कार्रवाई, झूुठा सबूत, मैंन शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो सरेंडर नहीं करूंगा। जय महाराष्ट्र, महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी है।