The News15

Madhya Pradesh News : कांग्रेस नेता के टॉयलेट साफ करने वाले बयान पर भड़के शिवराज के मंत्री, कहा-साबित कर पाएंगे, वो किसका साफ कर ऊपर उठे हैं

Spread the love

Madhya Pradesh News : ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इतनी निर्लजता के साथ हल्के स्तर पर उतरकर अगर कोई बात कही जाती है तो इससे उनका स्तर तय होता है।
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश नायक के टॉयलेट की सफाई वाले बयान पर शुरू हुआ विवाद अब कोर्ट तक जाता नजर आ रहा है। मुकेश नायक के बयान पर अब शिवराज सरकार में खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेता को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। मंत्री ने मिड डे मील को लेकर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों को कांग्रेस नेता साबित करें, वरना वह कोर्ट जाएंगे।
वहीं टॉयलेट की सफाई वाले बयान को लेकर भी शिवराज के मंत्री ने कांग्रेस नेत को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भी बताएं कि वह किसका टॉयलेट साफ करके इतनी ऊपर तक पहुंचे हैं। ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इतनी निर्लजता के साथ हल्के स्तर पर उतरकर अगर कोई बात कही जाती है तो इससे उनका स्तर निश्चित रूप से तय होता है कि वह किस स्तर के व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता मंत्री के टॉयलेट की सफाई की बात करते हैं और इसी से सारी चीजें चलती हैं तो मैं उन्हीं से पूछना चाहता हूं कि वह किसकी टॉयलेट साफ करके ऊपर उठे हैं। मंत्री ने कहा कि किसी के बारे में ऐसी बातें बोलना आसान है लेकिन क्या वह इसको साबित कर पाएंगे। बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने पन्ना में स्थानीय विधायक और मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पर अवैध खनन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये थे। इसके साथ ही उन्होंने मिड डे मील और राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन्हें पता है कि जो पंचायत के सीईओ मंत्री का टॉयलेट साफ करते हैं । इस बयान के बाद दोनों नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है।