
पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। चनपटिया प्रखंड के मनुआ पुल लौरिया रोड में पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा उप महापौर गायत्री देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मां गायत्री एजुकेशन सर्विस का उद्घाटन किया। इस एजुकेशन सर्विस के द्वारा राज्य या अन्य राज्यों में किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में एडमिशन कराया जाता है। वही कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा ने कही कि इस आस्था के डायरेक्टर सह डायरेक्टर हमारे छोटे भाई हैं। इस संस्था का नाम अपने माता के नाम मां गायत्री देवी एजुकेशन सर्विस रखे सुन कर मुझे काफी खुशी है। मैं दोनों भाइयों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद देती हूं और इनके माताजी का भी आशीर्वाद मिलता रहेगा। आगे श्री शर्मा ने कहा इस संस्था के द्वारा बिहार राज्य अन्य राज्यों के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इस संस्था के द्वारा एडमिशन कराया जाऐगा। इस दौरान पूर्व विधायक सह पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मदनमोहन तिवारी ने कहा कि यह एजुकेशन संस्था मनुआ पुल लौरिया रोड में खुला है इस संस्था का उद्देश है कि जो बच्चे आर्थिक रुप से पिछड़े हैं उन बच्चों को एजुकेशन लोन दिलवाकर राज्य या अन्य राज्यों में एडमिशन कराना। नगर निगम के उप महापौर गायत्री देवी ने कही की जो बच्चे मेट्रिक या इंटर के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पैसा के अभाव में आगे के पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, ऐसे बच्चों को इस मां गायत्री एजुकेशन संस्था के द्वारा लोन दिलवाकर आगे की पढ़ाई कराई जाएगी। संस्था के डायरेक्टर सुजीत कुमार व सह डायरेक्टर उत्सव मिश्रा ने सयुक्त रुप से कहा कि मां गायत्री एजुकेशन सर्विस संस्था खुल जाने से चंपारण सहित अन्य जिलों के युवाओं को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस संस्था में जो भी युवा आएंगे तो उनको एडमिशन कराने में हर तरह का सहायता कि जाएगी।