LPU के छात्र ने किया Suicide जानिए क्या थी वजह

0
209
Spread the love

Punjab से आज कल एक के बाद एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही हैं। यहां की Universities इन दिनों सुर्खियों में हैं। कभी Mohali की Chandigarh University तो कभी Phagwara की Lovely Professional University। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर LPU के छात्र के Suicide करने की वजह क्या थी ? क्यों छात्र ने ऐसा कदम उठाया।

LPU Suicide Case

Chandigarh University में हाल ही में MMS कांड सामने आया और अब Lovely Professional University में एक लड़के ने आत्महत्या कर ली, हालांकि अभी suicide का कारण स्पष्ट नहीं किया गया हैं लेकिन रिपोर्ट के अनुसार लड़के ने अपने निजी कारणों की वजह से यह कदम उठाया। लड़के की पहचान ईजिन एस दिलीप कुमार के तौर पर हुई और वह केरल का रहने वाला था।

LPU के S4 Hostel में किया Suicide

 

आपको बता दें कि S4 हॉस्टल के कमरे में उसने सुबह 5:30 बजे suicide किया और साथ ही कमरे में सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसके निजी कारणों के साथ कई छात्रों के नाम भी शामिल हैं। LPU (Lovely Professional University) में हॉस्टल के उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया हैं यानी उसमें कोई भी जा नहीं सकता। अब पुलिस अपनी पूछताछ और सबूत इकट्ठा करना शुरू करेगी।

LPU Students Protest

University Campus(LPU) में इसे लेकर कल रात से बहुत तगड़ा प्रदर्शन जारी हैं। छात्र इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं और उनका गुस्सा कल रात दिख ही गया। छात्रों का कहना हैं कि suicide Note में जो भी हैं उसे सबके सामने लाया जाए और जो दोषी हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सजा दी जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों ने शांति भंग कर दी और मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया और वे ‘We Want Justice’ के नारे लगाने लगे क्योंकि उनका कहना था कि अगर प्रशासन सही समय पर पहुंचता और Ambulance को सही समय पर बुलाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। दिलीप की बॉडी को भी छात्रों ने बाहर नहीं जाने दिया, कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने दूसरे गेट से Ambulance को बाहर निकाला ताकि उसका पोस्टमार्टम करवाया जा सके।

LPU B.COM Student

दिलीप कुमार B.COM फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला छात्र था और दिलीप के माता-पिता पंजाब पहुंचने वाले हैं। अब ये बड़ा सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो कि सिर्फ फर्स्ट ईयर में ही फ्रस्ट्रेट हो कर उठाना पड़ा इतना बड़ा कदम? पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही इसका खुलासा होगा।

-Harsh Pathak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here