इन दिनों सभी लोग अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में सभी अच्छी जगह Investment करने की सोचते हैं जहां से एक अच्छा रिटर्न मिले। उनके आने वाले समय में उन्हें कोई आर्थिक रूप से दिक्कत का सामना न करना पड़े।
खासकर वरिष्ठ नागरिकों को अपने बुढ़ापे की फिक्र होने लगती हैं कि उनके बुढ़ापे में उन्हें किसी प्रकार से आर्थिक परेशानी न हो।इसी को मध्य नजर रखते हुए भारतीय जीवन बीमा (LIC) ने एक कमाल की स्कीम लॉन्च की हैं। आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में इस स्कीम के बारे में?
Saral Pension Yojna Of LIC
LIC (Life Insurance Corporation Of India) आपके बुढ़ापे की टेंशन दूर करने के लिए (Saral Pension Yojna) के तहत 40 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को Life-Time पेंशन देगा।
इस पेंशन का लाभ उठाने के लिए आपको 60 साल का होना जरोरी नहीं हैं। यह एक बहुत अच्छी बात हैं, कि आप 40 साल से ही घर बैठे पेंशन ले सकते हैं।आप जैसे ही इस पॉलिसी को एक्टिवेट करवाते हैं वैसे ही आपकी पेंशन आपको मिलने लगेगी।
Who Can Apply for this Policy?
इस पॉलिसी में 40 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं। इसमें एक फायदा यह भी हैं कि अगर आपको यह पॉलिसी पसंद नहीं आती हैं। तो आप इस पॉलिसी को 6 महीने बाद कैंसल भी करवा सकते हैं। इस सरल पेंशन योजना के तहत आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी। पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद पॉलिसीधारक लोन भी ले सकता हैं।
इस पॉलिसी में निवेश की कोई लिमिट नहीं हैं और आपको हर महीने,6 महीने या हर साल पैसे नहीं देने पड़ेंगे। आप एक ही बार में सारा पैसा देकर टेंशन फ्री हो जाएंगे।
ये भी पढ़े:Bank जाए बिना अब घर बैठे ही WhatsApp पर मिलेगी Account की Details
Withdrawl System?
अब बात करते हैं कि आपको कितनी पेंशन मिलेगी तो अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपए का निवेश करता हैं तो उसे सालाना 58,950 रुपए मिलेंगे।अब इस राशि को आप चाहे हर महीने,हर 3 महीने या हर 6 महीने में भी निकाल सकते हैं। तो इस पॉलिसी में आप अपनी मर्जी के मालिक हैं।
इस सरल पेंशन योजना में आपको 2 ऑप्शन चयन करने को मिलेंगे।
1)Single Life Plan:
अगर आप सिंगल लाइफ प्लान चुनते हैं तो पॉलिसीधारक को लाइफ टाइम पेंशन मिलती रहेगी,इस बीच अगर उसकी मृत्यु हो जाती हैं तो पॉलिसी की बची सारी रकम उसके नॉमिनी को दी जाएगी।
2)Joint Life Plan:
इस प्लान के तहत पेंशन के हकदार पति पत्नी दोनों होंगे। यानी पहले प्राइमरी होल्डर इस पेंशन का हकदार होगा। लेकिन उसकी मृत्यु होने पर उसकी पत्नी या पति को पेंशन मिलने लगेगी और दोनो के स्वर्गवासी होने पर बेस प्रीमियम का सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा।
यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी है। जाकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।