“बच्चों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी लाइब्रेरी”

0
71
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के द्वारा 27 मई को ग्राम बुलंद खेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जहां कबड्डी खिलाड़ी कुमारी वंशिका ने अपने गांव के ही पास एक लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग अपने विधायक से की गई, जिसे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए, शीघ्र बनवाए जाने को लेकर कुमारी वंशिका के साथ-साथ उपस्थित लोगों को भी आश्वस्त किया।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “लाइब्रेरी कस्बा बिलासपुर के साथ-साथ देहात क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी तथा लाइब्रेरी से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का भी विकास बहुत तेजी से होता है।”

इस मौके पर श्री श्री रामसिंह नेता जी, मंडलाध्यक्ष श्री दिनेश भाटी, अचपल भाटी, गजेन्द्र नागर, धर्मवीर सिंह, बबलू भाटी, विक्रम भाटी, अंकित भाटी, राहुल भाटी, विनोद भाटी, अजय फौजी, बाबा मेहरी, सुंदर नागर आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here