Vikrant Massey On Religion : जो लोग धर्म के प्रति कट्टर हैं वे लोग जरा इस एक्टर के परिवार की ओर देख लें। इस एक्टर के परिवार में हर धर्म के लोग हैं। इस एक्टर ने खुलकर धर्म को लेकर होने विचार व्यक्त किये हैं। दरअसल ’12वीं फेल’ के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी कॉफी पॉपुलर हो गए थे। फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में एक्टर के काम को खूब सराहा गया, वहीं एक बार फिर विक्रांत मैसी चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने धर्म को लेकर अपने विचार रखे हैं।
इस एक्टर ने अब धर्म को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, हाल ही में विक्रांत अनफिल्टर्ड बाय समदीश के शो पर नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां सभी अलग-अलग धर्म को अपनाते हैं।
बताया भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूला
एक्टर कहते हैं कि मेरे भाई का नाम मोइन हैं। उसने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूल लिया था। ये एक बहुत बड़ा कदम था। मेरे माता-पिता ने एक बार भी उसे ऐसा करने से नहीं रोका। हांलाकि, मेरे रिश्तेदारों से इसपर आपत्ती जताई थी, लेकिन मेरे पैरेंट्स ने उनसे कहा कि ये उसका अधिकार है. वह अपना फैसला खुद ले सकता है.’
कहा- ‘ये सभी इंसानों के बनाए हुए हैं…’
एक्टर आगे कहते हैं मेरे पापा क्रिश्चन हैं और मेरी मां सिख हैं. तो मैंने बचपन से ही अपने घर पर अलग अलग धर्म को फॉलो करने वाले लोग देखें हैं. ऐसे में मैं गहरी सोच में पड़ गया था कि आखिर धर्म हा क्या? मैंने बचपन से इस धर्म को लेकर बहस होते हुए देखा है. फिर मुझे ये एहसास हुआ कि ये सभी इंसनों के बनाए हुए हैं.’ एक्टर ने कहा कि अलग-अलग धर्म होने के बावजूद भी हमारे घर पर सब दिवाली की पूजा करते हैं क्योंकि हम बचपन से यही देखते आए हैं. यही मेरी लाइफस्टाइल रही है.’
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत बहुत जल्द एकता कपूर की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ है. यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म की कहानी गुजरात राज्य में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई भयानक घटना पर आधारित है