आज बदरपुर विधानसभा नई दिल्ली से सीपीआई (एम) प्रत्याशी कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में जोरदार तरीके से प्रचार अभियान चलाया।
प्रचार अभियान के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में दल बदलू- अवसरवादी राजनीति को हराने व जल जमीन और जीविका की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई एम उम्मीदवार कामरेड जगदीश चंद्र को चुनाव चिन्ह हंसिया, हथोड़ा, सितारा पर वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया।
प्रचार अभियान/जनसंपर्क में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता आशा शर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, कविता शर्मा, आशा यादव, रामस्वारथ, सुबीर बनर्जी, रिक्ता, पीवी अनियन, सुनंद,मलखान सैफी, रीना, नरेंद्र पांडे आदि ने हिस्सा लिया।