महिला पुरस्कार तथा श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर : उपायुक्त

0
46

करनाल, (विसु)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राज्य स्तर पर अवार्ड देने की घोषणा की गई है। जिन महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त की गई है, वे जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में ऑफलाईन माध्यम से 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिन महिलाओं द्वारा कठिन परिस्थितियों के दौरान भी जनसेवा में सराहनीय कार्य किया गया हो व अन्य महिलाओं व बच्चों के लिए रोल मॉडल रही हों, उन्हें इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड के तहत एक लाख पचास हजार रुपए की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत जिन महिलाओं द्वारा अपने जीवन में जोखिम उठाकर कोई बहादुरी का कार्य किया गया हो, उन्हें एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड में महिला पंचायत नेता, ब्लाक समिति की महिला अध्यक्ष/सदस्य, जिला परिषद की महिला अध्यक्ष/सदस्य, नगर निगम की महिला अध्यक्ष/सदस्य द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि महिला साक्षरता, स्वास्थ्य व पोषण, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह व लिंगानुपात में सुधार इत्यादि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो, ऐसी महिलाओं को एक लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। इसी प्रकार से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के तहत जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो तथा जिनके द्वारा रचनात्मक कार्य, सराहनीय कार्य, प्रशासनिक कौशल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो एवं जिन्होंने समाज व राष्ट्र की जनसेवा/भलाई के नाम ताउम्र समर्पित की हो, उन महिलाओं को 51 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वुमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवार्ड के तहत जिन महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित क्षेत्र में कार्य या कोई सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की गई हो अथवा खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त की गई हो उन्हें 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिन महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर प्रशंसनीय कार्य किया हो या महिलाओं की शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकने, टीकाकरण या पोषण सम्बंधित कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई है, उन महिलाओं को 21 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। इसी प्रकार से सरकारी कर्मचारी श्रेणी में जिन महिलाओं द्वारा महिलाओं के हितों के लिए विशेष रूप से नैतिक कार्यों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो, उन्हें 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में जिन महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर महिला कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की हो और पिछले 5 वर्षों में प्रशंसनीय कार्य किए हों, उन्हें इनाम राशि स्वरूप 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। महिला उद्यमी श्रेणी में जिन महिलाओं द्वारा व्यापार व उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया हो, उन्हें 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रेणी में भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष आये हुए नामांकन में से चयन करेगी उन्हें 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार लेने की पात्र महिलाएं अपना आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर 2 दिसम्बर तक जमा करवा सकती हैं। आवेदन फॉर्म व पात्रता शर्तों की अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, प्रथम तल, फायर ब्रिगेड कार्यालय, सेक्टर-4, करनाल व दूरभाष संख्या 0184-2270175 पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार देने के लिए 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं। राज्य द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए काम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में 2 दिसंबर 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा अनुसार आवेदन करें। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here