Land Rights Movement : जमीन की लूट, कंपनियों की चारागाह और विस्थापितों के यातना गृह में बदला मध्य प्रदेश : डॉ. सुनीलम 

Land Rights Movement : श्वेत पत्र होगा जारी, जमीन और भू-अधिकार बचाने का होगा आंदोलन 

भोपाल। भूमि अधिकार आंदोलन से जुड़े मध्य प्रदेश के संगठनों की बैठक भोपाल में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय में जाग्रत आदिवासी दलित संगठन की माधुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि  मध्य प्रदेश जमीन की लूट और कंपनियों की चरागाह में बदल दिया गया  है।  बड़े पैमाने पर कंपनियों और कथित उद्योगों के नाम पर  किसानो से खेती की उपजाऊ जमीन  जा रही है।  इसके लिए क़ानून सम्मत भू-अर्जन की कार्यवाही करने की बजाय प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस की मदद से किसानो से जबरदस्ती  कागजो पर दस्तखत कराये जा रहे।

निजी कारपोरेट कंपनियों के लिए भी बजाय इसके कि वे किसानों से जमीन खरीदी सरकार छीनकर दे रही है। सामुदायिक स्वामित्व की  भूमियाँ भी नहीं बख्शी जा रही हैं।  भू माफियाओं और कंपनियों की मदद के लिए भू-राजस्व संहिता सहित भूमि संबंधी सभी कानूनों में बदलाव किया जा रहा है। यह निष्कर्ष आज हुयी भूमि अधिकार आंदोलन की प्रदेश स्तरीय बैठक में  शामिल हुए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का था।

बैठक में दर्ज किया गया  कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में स्थिति और भी भयावह है।  आदिवासी वनाधिकार क़ानून पर ढंग से अम्ल हुआ नहीं, जिन्हे वनाधिकार पट्टे मिले भी थे अब उनसे भी प्रशासनिक अधिकारी उन पट्टों को छीनकर उन्हें बेदखल कर रहा है, नतीजे में बड़े पैमाने आदिवासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। बिना किसानो को विश्वास में लिए ड्रोन के जरिये जमीन का सर्वे, स्वामित्व योजना, लैंड बैंक आदि मध्यप्रदेश के किसानो पर बड़े हमले की और उनकी जमीने छीनने की तैयारी है।

बैठक ने कहा कि हाईवे, एक्सप्रेस वे, कॉरिडोर, पावर हाउस, सोलर पावर  जैसे नामों पर भूमि हड़पने के साथ ही उनके नजदीक की लाखों एकड़ भूमि कार्पोरेट्स को देने के प्रावधान किये जा रहे हैं। बैठक ने मध्यप्रदेश में जमीन की लूट , बेदखली की भयावहता और आदिवासियों की दुर्दशा पर एक श्वेत पत्र जारी करने का निर्णय लिया है।  इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गयी।

इस श्वेत पत्र के आधार पर दिसम्बर की शुरुआत में भूमि अधिकार आंदोलन का प्रादेशिक सम्मेलन किया जाएगा। इसी के साथ 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन प्रदेश भर में कार्यवाहियां करने का भी आव्हान किया गया। बैठक में किसान संघर्ष समिति के डॉ सुनीलम, मप्र के भूमि अधिकार आंदोलन के संयोजक, अखिल भारतीय किसान सभा के बादल सरोज, मप्र किसान सभा के महासचिव अखिलेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक तिवारी, आदिवासी एकता महासभा के रामनारायण क़ुररिया, लालता प्रसाद, एआईकेकेएमएसके मनीष श्रीवास्तव, एडवोकेट आराधना भार्गव, जनपहल से योगेश दीवान, जनांदोलन से राजेश कुमार, सहित स्वप्निल शुक्ला, सिद्धार्थ लाम्बा,  आदित्य रावत,  गयाराम सिंह धाकड़,  संतोष सिंह,  सुभाष शर्मा, प्रेमनारायण माहौर, अरुण चौहान, मोना दीक्षित, वासिफ खान, सुरेंद्र जैन  आदि शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *