इंडी गठबंधन सत्ता में आया तो पूरे देश में जंगलराज हो जाएगा- शाह
समस्तीपुर / उजियारपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नित्यानंद राय के समर्थन में वोट के लिए उजियारपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा इंडी गठबंधन अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में जंगलराज आ जाएगा। मैं लालू यादव को कहना चाहता हूं। इसी कांग्रेस ने पिछड़ों का विरोध किया। मंडल कमीशन का विरोध किया। पिछड़ा समाज के विरोधी कांग्रेस की गोद में लालू व इनके बेटे बैठे हैं।
भाजपा ने सबसे पहले पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री बनाया है। गरीब चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया है। अमित शाह ने कहा कि लालू जी के लालटेन व पंजे के साथ अन्याय, भूखमरी, गरीबी तो एनडीए के साथ आने पर डबल इंजन सरकार मिलेगी जो बिहार को आगे बढ़ाएगी। अमित शाह ने बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा दी गयी राशि और विकास परियोजनाओं का जिक्र किया। समस्तीपुर में बन रहे सिक्सलेन आदि के बारे में उन्होंने बताया।
गृह मंत्री ने कहा कि कुशवाहा समाज को भी लालू जी ने हमेशा अपमानित किया। मोदी जी ने उपेन्द्र कुशवाहा जी को आगे बढ़ाया और सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया। कुशवाहा समाज को आगे बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया। कल झारखंड में इंडी गठबंधन के मंत्री के सचिव के नौकर के यहां से 30 करोड़ रुपये मिले। इसके 2 महीने पहले कांग्रेस सांसद के यहां से 350 करोड़ रुपया मिला, इससे कुछ समय पहले ममता बनर्जी के मंत्री के घर 51 करोड़ रुपया मिला।
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी और रातों रात सारे मुस्लिम समाज को, पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर पिछड़ा घोषित कर दिया और पिछड़े समाज का 5 प्रतिशत आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया।
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और जातिवाद व तुष्टिकरण को समाप्त किया है। कांग्रेस पार्टी व इनके साथी लालू जी कहते थे गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटती थी। नरेंद्र मोदी सरकार के मुफ्त अनाज योजना का बखान अमित शाह ने किया। कांग्रेस और राजद एक होकर भाजपा-जदयू के खिलाफ लड़ रही है। लालू यादव ने बिहार को जंगलराज में बदलकर रख दिया। राबड़ी-लालू शासनकाल आप याद किजिए। एनडीए की सरकार बनी तो सबके साथ अत्याचार बंद हुआ।
उन्होने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी और रातों रात सारे मुस्लिम समाज को, पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर पिछड़ा घोषित कर दिया और पिछड़े समाज का 5 प्रतिशत आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया।