Lakhimpur Kheri Violence: 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में आशीष मिश्रा बने मुख्य आरोपी

0
299
Spread the love

SIT ने अपनी जांच पूरी कर तीन महीने बाद कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। ये चार्जशीट 5 हजार पन्नों की बताई जा रही है… जिसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है… बड़ी बात ये है कि इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक और करीबी वीरेंद्र शुक्ला को भी आरोपी बनाया गया. अब मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सहित कुल 16 आरोपी हो गए. उसके दर्जन भर साथियों के खिलाफ 4 किसानों को थार जीप से कुचलकर मारने और उन पर फायरिंग करने जैसे कई गंभीर आरोप है. आशीष मिश्रा अपने साथियों समेत उपरोक्‍त आरोपों में जेल में बंद है. आशीष मिश्रा और उसके साथियों के खिलाफ किसानों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here