महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में किसानों ने गन्ने की फसल के लिए अधिक कीमत की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। विरोधस्वरूप किसानों ने फसल को चीनी फैक्टरी ले जा रहे वाहनों और पहियों की हवा निकाल दी। किसानों का कहना है कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे और समस्या का समाधन करे। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात सोलापुर में वाखरी के पास अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर ट्राली के 11 टायरों की हवा निकाल दी लेकिन ट्रैक्टर मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पता चला है कि खबर के मुताबिक सोलापुर जिला गन्ना दर संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी संगठनों के एक सदस्य ने बताया कि उनकी मांग है कि उनसे 3,100 रुपये प्रति टन की दर से गन्ना खरीदा जाए जबकि अभी उन्हें 21,00 से 2,300 रुपये प्रति टन की दर से भुगतान किया जाता है। किसान समर्थक संगठनों ने ट्रांसपोर्टरों से गन्ने की फसल को खेतों से चीनी मिल तक नहीं पहुंचाने की की अपील की है।