The News15

खान सर के पटना के कोचिंग सेंटर पर जड़ा ताला

Spread the love

 

अभिजीत पाण्डेय

पटना ।‌ प्रसिद्ध शिक्षक खान सर के कोचिंग संस्थान के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जांच में खान सर के कोचिंग संस्थान तय मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। खान सर के पटना स्थित जीएएस रिसर्च सेंटर कोचिंग संस्थान पर नोटिस चिपकाकर ताला जड़ दिया गया है।

दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में अभ्यर्थियों की मौत के बाद पटना सहित पूरे बिहार के संस्थानों की जांच की जा रही है। पटना में जांच के सिलसिले में खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी ताला जड़ दिया गया है। दरअसल, यह कोचिंग सेंटर मानकों के अनुरूप नहीं था। जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। सदर एसडीएम ने मंगलवार को निरीक्षण किया था, जिसकी जांच रिपोर्ट में कई खामियां मिली। इसके बाद कोचिंग के बाहर बुधवार को नोटिस लगाकर इसे बंद कर दिया गया है।
पटना में कोचिंग संस्थानों की जांच मंगलवार से ही की जा रही है। जांच के क्रम में खान सर की कोचिंग में भी खामी पाई गई। पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर टीम के साथ कई कोचिंग संस्थानों का जायजा लिया। वह खान सर के जि एस रिसर्च सेंटर पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो खान सर के कर्मचारियों ने उन्हें टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूरे कोचिंग सेंटर की जांच की गई। अब तक लगभग 30 कोचिंग सेंटर की जांच की गई है, जिनमें कई कोचिंग सेंटर तो ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। प्रशासन की तरफ से कोचिंग सेंटर में फायर सिस्टम का होना अनिवार्य बताया गया है, जो ज्यादातर संस्थाओं के पास नहीं मिला।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच करने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी जिलाधिकारी सपा और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को जारी किया गया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री की तरफ से यह कदम उठाया गया है।