दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा के बीच शुरू हुई ट्वीटर वॉर रविवरा को भी जारी है। मुख्यमंत्री हिमंत ने आज केजरीवाल के प्रस्तावित असम दौरे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा, आज आप असम आने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल जी। मुझे दुख और अफसोस है कि आपकी ऐसी इच्छा तब नहीं जागती है जब हमारे असम के लोग बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे होते हैं। और हां आपके उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का तो असम से आमंत्रण भेजा ही जा चुका है।
हिमंत विश्व शर्मा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के साथ सत्ता में आये थे। याद है न केजरीवाल जी ?