वायु प्रदूषण को कम करने को अपने कर्मचारियों को किस्तों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देगी केजरीवाल सरकार 

0
208
Spread the love
द न्यूज 15  
नई दिल्ली | दिल्ली में बढ़ती जा रही वायु प्रदूषण की समस्या लोगों की जान की दुश्मन बन गई है। केजरीवाल सरकार ने इस समस्या से निपटने का प्रयास बड़े स्तर पर शुरू कर दिया है। केजरीवाल सरकार अब सरकारी कर्मियों को किस्तों पर इलक्ट्रोनिक रिक्शा देने जा रही है। दरअसल राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने को दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान छेड़ा है।
दिल्ली अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने ई-साइकिल को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की थी। अधिकारियों का कहना है कि पहले 10,000 इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदारों को 25 प्रतिशत (10,000 रुपये तक) का खरीद प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि पहले 1,000 को 2,000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। दिल्ली सरकार के पास दो लाख से ज्यादा कर्मचारी बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने को ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड की सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के साथ करार करने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here