तैयार रखना वकालतनामा…5 रईसजादों की गिरफ्तारी के बाद UP पुलिस के किया मजेदार ट्वीट

द न्यूज 15

नोएडा। पहले नशे में धुत कुछ रईसजादों का पुलिस चौकी के सामने अपनी कार की छत और बोनट पर खड़े होकर हरियाणवी गाने ‘हट जा ताऊ’ पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ, अब यूपी पुलिस का एक मजेदार ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा के सेक्‍टर-113 में सोरखा पुलिस चौकी के सामने डांस करने वाले रईसजादों का वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से डांस के उसी वीडियो के साथ एक मजेदार ट्वीट किया।

इस ट्वीट के जरिए पुलिस ने नशा करके हंगामा मचाने वाले असामाजिक तत्‍वों को चेतावनी भी दी है। इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने लिखा- ‘नशे में धुत, गाड़ी पर चढ़ कर हंगामा, होगी जेल, तैयार रखना वकालतनामा।’ ट्वीट किए गए वीडियो में युवकों के डांस इस स्‍लोगन के साथ शुरू हो रहा है कि- ‘हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।’ पुलिस ने वीडियो में आगे एक जगह कोट लिखा- ‘सीधे मिली थाने में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री नशा हुआ हिरन, दुनिया करे कमेंट्री’। ऐसे कई अन्‍य हिदायतें पुलिस ने वीडियो ट्वीट के जरिए दी हैं।

वीडियो में दिख गया था गाड़ी का नंबर :  नोएडा पुलिस के एक्‍शन में इन पांच रईसजादों की गिरफ्तारी वीडियो के जरिए ही संभव हो पाई। वीडियो में सफेद और काले रंग की कारें दिख रही थीं। इनमें पुलिस को काले रंग की कार का नंबर दिख गया था जबकि सफेद रंग की कार का नंबर स्‍पष्‍ट नहीं दिख रहा था। कार के नंबर का पता चलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और सभी को गिरफ्तार कर लिया।
ये हुए हैं गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार सोरखा पुलिस चौकी के सामने नशे में धुत कार सवारों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ये युवक नशे में धुत होकर चौकी के सामने डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस ने मामले की जांच की। बाद में पुलिस ने अमृत, अजीत, मयंक, गौरव और सुनील नाम के पांच रईसजादों को इस मामले में गिरफ्तार कर उनकी कार को सीज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बकायदा इनका वीडियो के साथ अपनी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए नशा करके उधम मचाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *