युवा उड़ान की ओर से कावड़िया सेवा और रूढ़्राक्ष के शिव दरबार के दर्शन

0
75
Spread the love

अनूप जोशी

रानीगंज – युवा उड़ान की तरफ़ से आयोजित कावड़िया सेवा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को रूढ़्राक्ष के शिव दरबार के दर्शन करवाए गए। इस कार्यक्रम में रानीगंज के समाजसेवी और भारत विकास केंद्र के प्रदीप बाजोरिया भी उपस्थित रहे, जहां उन्होंने पूजा और आरती में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक दिनेश सोनी, युवा उड़ान प्रमुख सोनी वर्णवाल सचिव, भूपेन्द्र सोनी कार्यकारी अध्यक्ष, विकास मोदी, राम रतन केशरी और विशाल खंडेलवाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्रद्धालुओं की सेवा की।
प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक और समाजसेवी कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं। कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों ने मिलकर कावड़ियों की सेवा की और उन्हें रूढ़्राक्ष के शिव दरबार के दर्शन का अनुभव कराया।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here