कांटी : ढेबहां गांव में किसान की हत्या पर आक्रोश

0
25
Spread the love

ग्रामीणों ने शव दाह संस्कार रोककर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरपुर/कांटी। कांटी थाना क्षेत्र के ढेबहां गांव में सोमवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा बुजुर्ग किसान राधे सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को कई गांवों के आक्रोशित ग्रामीण मृतक के दरवाजे पर जमा हुए और दोषियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का दाह संस्कार न करने का ऐलान कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री अजीत कुमार, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस ने बुधवार शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद शव के दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर बुधवार शाम तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे एसएसपी से मुलाकात कर अगले दिन सड़क जाम करेंगे। उन्होंने कांटी क्षेत्र में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब समाज को ही अपनी सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा क्योंकि पुलिस के भरोसे जान-माल की सुरक्षा संभव नहीं है।

ग्रामीणों के आक्रोश और प्रशासन की प्रतिक्रिया से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जबकि पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here