पश्चिम चम्पारण/बेतिया। जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक पर एक निजी होटल में आपसी सामंजस्य स्थापित करने तथा वाद संवाद सहित विचार क्रांति लाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े साथियों ने किया पत्रकार संवाद किया। जिसमें लोकल सत्ता दैनिक अखबार के संपादक डॉक्टर अमानूल हक, गरीब दर्शन अखबार के ब्यूरो चीफ विनय कुमार, चाणक्य भूमि दैनिक अखबार के कार्यकारिणी संपादक मनीष कुमार, संवर्धन अखबार के संपादक मृत्युंजय कुमार दुबे, नीरज कुमार मिश्रा मुद्दा जनता का, बिट्टू कुमार न्यूज़ 15 दैनिक अखबार, धर्मेंद्र सर्राफ ब्यूरो चौथी वाणी दैनिक, आफताव रौशन गरीब दर्शन जिला कार्यालय प्रभारी, संजय कुमार राव संपादक शरणस्थली, तनवीर आलम 24 न्यूज़ बिहार, मोहम्मद असलम द इंडिया लाइव न्यूज़, इन सभी पत्रकारों ने मिलकर पत्रकार संवाद कार्यक्रम के तहत पत्रकारों के सामने वर्तमान में आ रही समस्याएं, पत्रकारों में आपसी एकता, एक दूसरे को सम्मान देना, समाज के कल्याण के लिए आवाज उठाना तथा आपसी सामंजस्य से कोई भी पत्रकारों के हित में कार्य करना जैसे बिंदुओं पर विचार किया तथा आपसी सहमति जताई तथा सब की राय जानी गईं। सबकी सहमति से इस संवाद कार्यक्रम में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों ने एक साथ बैठने तथा आपसी तालमेल स्थापित करने लिए पत्रकार संवाद कार्यक्रम तय किया। ज्ञात होगी कि पत्रकारों का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता में आपसी सामंजस्य के अभाव पत्रकारों के तालमेल और संगठित होना पत्रकारों के सामने एक बड़ी चुनौती है। इसको देखते हुए आपस में संवाद स्थापित करना बेहद जरूरी है। पत्रकारों के हित में किए गए इस अच्छे पहल का जिले के पत्रकारों ने स्वागत किया है।