जितेंद्र तिवारी ने अमरनाथ केसरी के घर जाकर की मुलाकात 

0
79
Spread the love

आसनसोल सीट पर अभी तक घोषित नहीं हुआ bjp प्रत्याशी 

द न्यूज 15 
आसनसोल। आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज विधानसभा के डालपट्टी मोड इलाके में स्थित वयोवृद्ध भाजपा नेता अमरनाथ केसरी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की जीत की प्रार्थना करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी,वार्ड पार्षद गौरव गुप्ता,रंजीत केशरी,अजित केशरी,सामशेर सिंह,अलोक देब पांडेय, राहुल घोष,ओर समेत भाजपा समर्थन मौजूद थे।
इस दौरान जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अमरनाथ केसरी इस क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं।  उन्होंने तब यहां पर भाजपा में सम्मिलित होने का फैसला लिया था जब यहां पर कोई सोच भी नहीं सकता था कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में कभी सत्ता में आ सकती है। वह जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। जब अमरनाथ केसरी से मुलाकात की तो उनके चेहरे पर जो खुशी देखी गई उसे शब्दों में बयां कर पाना संभव है।टीएमसी की तरफ से बार-बार यह कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी तक आसनसोल लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भाजपा का हर कार्यकर्ता लोगों के साथ है, जबकि तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो गई है लेकिन वह पटना में बैठे हुए हैं तो ऐसे प्रत्याशी को लेकर कोई क्या करेगा वही जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के राजनीति करते हैं क्योंकि हम अपने हर कर्म में धर्म को साथ लेकर चलते हैं और विपक्ष अधर्मी की तरह काम करता है इसलिए उसे धर्म की राजनीति से इतनी नफरत है। वहीं अमरनाथ केसरी ने जितेंद्र तिवारी के उनके आवास खुशी जताई और कहा कि वह जितेंद्र तिवारी के डामरा वाले आवास पर जाया करते थे और आज उनको बहुत खुशी हुई थी जितेंद्र तिवारी उनके पास आए उन्होंने कहा कि उनका पूरा भरोसा है कि अब की नरेंद्र मोदी की बात को सच करते हुए भाजपा 400 पार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here