अचानक मौत बनकर आ गई जेसीबी

0
9
Spread the love

 नववर्ष 2025 के पहले दिन मंदिर जा रहे थे दोनों दोस्त

 मुजफ्फरपुर। जेसीबी ने एक बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसी बाइक पर बैठा उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। घटना सिकंदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेडियम के पास की बताई जा रही है। घटना से गुस्साए लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
वही लोगों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर आरोपी जेसीबी ड्राइवर को अपने साथ ले गई। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में बाल-बाल बचे निखिल ने बताया कि नये साल को लेकर वो और उसका दोस्त रणवीर गरीबनाथ मंदिर जा रहा था। इसी दौरान स्टेडियम के सामने जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी।
घटना में दोनों गिर गये, वहीं फिर रणबीर के ऊपर जेसीबी का चक्का चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दाऊदपुर कोठी के रहने वाले बबलू सिंह के 16 वर्षीय बेटे रणबीर 11 वीं का छात्र था, जो निखिल के साथ मंदिर जा रहा था, हेलमेट पहने होने के बावजूद जेसीबी की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं कि जेसीबी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे काम में लगा था। इससे पहले भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई वाहनों से दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी हैं। इससे लोग काफी आक्रोशित हो गए, गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया और जेसीबी चालक की पिटाई कर दी। जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर खुद नगर एसडीपीओ विनीता सिन्हा पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here