The News15

Jan Vishwas Rally : पटना गांधी मैदान से लालू का मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

Spread the love

तेजस्वी यादव ने कहा – थक गए हैं चाचा, संभल नहीं रहा बिहार
अखिलेश यादव ने दिया 80 यूपी और 40 बिहार 120 सीटें हराओ, बीजेपी हटाओ
राहुल गांधी ने कहा – युवाओं और किसानों के साथ हो रहा अन्याय

 

राम नरेश ठाकुर
पटना। पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली में वैसे तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा मुखिया अखिलेश यादव, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंच की शोभा बढ़ा रहे थे पर फॉर्म में राजद प्रमुख लालू प्रसाद दिखे। लालू प्रसाद ने बिहार के लोगों से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।

 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के लोगों से अपील की है कि 2024 के चुनाव में दिल्ली पर कब्जा करना है।पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में लालू प्रसाद ने कहा कि हमलोग एकजुट हैं। राजद आपकी पार्टी है. हमलोग आगे भी लोगों को इज्जत प्रतिष्ठा देंगे। ये पार्टी, दल आपका है। करीब 23 मिनट के संबोधन में लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा। लालू ने कहा कि मोदी ने ने वादा किया था कि रोजगार, रोटी देंगे।प्रत्येक खाताधारी को पैसे देंगे. उनकी इस बात से हम भी झांसे में आ गए ।

लालू ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करना है, आपलोग तैयार हैं न।उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब बिहार के कोने-कोने गए तो तेजस्वी ये अपील कर रहे थे कि गांधी मैदान में तीन मार्च को आईए। तेजस्वी ने 10 दिनों तक काफी मेहनत किया, बिना थके काम किया और परिणाम है कि आज गांधी मैदान भर गया है । लालू ने कहा कि सभी पिछड़े वर्ग के भाई लोगों को साथ लाना है। उनके साथ मेहनत करना है और चुनाव जीतना है।

इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कि ये वही गांधी मैदान है जहां से हमने दो लाख नौकरियां बांटी।आज सरकार अपने नाम पर पोस्टर लगवा रही है। नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गये है,वो कहते थे इतनी नौकरियों के लिये पैसा कहा से आएगा ।हमारी सरकार बनी तो हमने पांच लाख नौकरियां दी। तेजस्वी ने आरजेडी का मतलब समझाते हुए कहा कि इसका मतलब राइट्स जाब्स डेवलपमेंट है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आजतक नहीं हुआ था वो बिहार में 17 महीने की हमारी सरकार ने किया था । शिक्षा मित्रों, विकास मित्रों आदि के मानदेय में बढ़ोतरी को उन्होंने गिनाया । तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि ये विधायक तोड़फोड़ लेंगे लेकिन जनता को कैसे तोड़ेंगे।

अपने संबोधन में उन्होंने एनडीए की पूरी टीम के सामने अकेले लड़ने के जज्बे को बताया और कहा कि जब लालू जी भाजपा के सामने नहीं झुके तो तेजस्वी यादव भी नहीं झुकेका। उन्होंने भाजपा के साथ ही पीएम मोदी का नाम लेकर निशाना साधा तो सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को भी लपेटे में लिया।

जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और एक नारा देते हुए कहा कि 120 हराओ, भाजपा हटाओ।

अखिलेश ने कहा कि नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40
120 हराओ, भाजपा हटाओ।

अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के भाजपा कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है? ऐसा तो कुछ है नहीं जिसकी चर्चा की जाए। हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ इस बार बिहार में भी बदलाव होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के युवाओं और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उद्योगों पर चुनिंदा लोगों का अधिकार है। राहुल ने कहा कि देश मे विचारधारा की लड़ाई है और बदलाव का तुफान बिहार से ही शुरू होगा ।

वे रविवार को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन द्वारा आयोजित जनविश्वास महारैली मे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अमीरों का सोलह लाख करोड़ माफ कर दिया, लेकिन गरीबों पर उनका कोई ध्यान नहीं है।
इससे पूर्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मंच से कहा कि बिहार की जनता देश मे बदलाव के लिये तैयार है। हमारी एकता वाली महागठबंधन की सरकार मे ही प्रदेश का वास्तविक विकास हुआ जिसमें जातीय जनगणना, सामाजिक आर्थिक-सर्वे ,आरक्षण का विस्तार और पककी नौकरी की मुहिम आदि का कार्य हुआ ।
अपने संबोधन मे सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि देश मे अमृत काल है।सच यहीं है अच्छे नहीं गलत लोगों के हाथ अमृत चला गया है। इस जनविश्वास रैली से देश से भाजपा सरकार बदलने का संदेश पुरे देश मे फैला है।

रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कि ये वही गांधी मैदान है जहां से हमने दो लाख नौकरियां बांटी।आज सरकार अपने नाम पर पोस्टर लगवा रही है। नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गये है,वो कहते थे इतनी नौकरियों के लिये पैसा कहा से आएगा ।हमारी सरकार बनी तो हमने पांच लाख नौकरियां दी। तेजस्वी ने आरजेडी का मतलब समझाते हुए कहा कि इसका मतलब राइट्स जाब्स डेवलपमेंट है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आजतक नहीं हुआ था वो बिहार में 17 महीने की हमारी सरकार ने किया था । शिक्षा मित्रों, विकास मित्रों आदि के मानदेय में बढ़ोतरी को उन्होंने गिनाया । तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि ये विधायक तोड़फोड़ लेंगे लेकिन जनता को कैसे तोड़ेंगे।

अपने संबोधन में उन्होंने एनडीए की पूरी टीम के सामने अकेले लड़ने के जज्बे को बताया और कहा कि जब लालू जी भाजपा के सामने नहीं झुके तो तेजस्वी यादव भी नहीं झुकेका। उन्होंने भाजपा के साथ ही पीएम मोदी का नाम लेकर निशाना साधा तो सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को भी लपेटे में लिया।

गांधी मैदान में सुबह से रैली में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. ऐसी स्थिति में शुरुआत में गांधी मैदान में भीड़ अनियंत्रित हो गयी । रैली में भीड़ ने मुख्य मंच के सामने की बैरिकेडिंग तोड़ दी । हालांकि मनोज झा मंच से लगातार लोगों को शांत रहने की अपील करते रहे ।

पटना की सड़कों पर जनविश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए लोग नाचते-झूमते हुए पटना के गांधी मैदान पहुंचते दिखे। पटना की सड़कों पर लौंडा नाच की भी झलक दिखी जिसे बिहार और उत्तरप्रदेश की लोक कला का एक रूप कहा जाता है।