पश्चिम चंपारण जिला कार्यालय में जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की हुई घोषणा, कृष्णा बिंद बने जिला अध्यक्ष, अर्चना बाला बनीं महिला अध्यक्ष

0
54
Spread the love

बिट्टू कुमार
पश्चिम चंपारण/बेतिया। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पदयात्रा पश्चिम चंपारण से चलने के महीनों बाद मधेपुरा पहुंची है। अबतक जिन ज़िलों में पदयात्रा हो चुकी है उन जिलों में संगठन विस्तार तेजी से किया जा रहा है। उसी क्रम में मंगलवार को पश्चिम चंपारण स्थित जन सुराज जिला कार्यालय में जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस दौरान एमएलसी अफाक अहमद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णा बिंद, नवनिर्वाचित महासचिव कमलेश कुमार, अभियान समिति के संयोजक कुंदन पाण्डेय, मुख्य प्रवक्ता रश्मि राव, पूर्व महासचिव राघवेंद्र पाठक ने हिस्सा लिया और जन सुराज को मजबूत करने के लिए कई सारी योजना बनाई। कार्यक्रम के बीच प्रेस वार्ता कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। कार्यक्रम में जन सुराज को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए जिला की महिला अध्यक्ष अर्चना बाला ने कहा कि प्रत्येक जिला कार्यवाहक समिति सदस्य ने जन सुराज के विचार को आने वाले दिनों में हजारों लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इतना ही नहीं जन सुराज परिवार को आने वाले दिनों में सबसे मजबूत राजनीतिक दल के रूप में तैयार करने की रूपरेखा तैयार की। 2 अक्टूबर को पार्टी बनने के बाद संगठन को मजबूत बनाने के लिए और भी निम्न प्रयास किए जाएंगे। जन सुराज जिला संरक्षक समिति से बद्री पांडेय, बुधई राम, काशी चौधरी, अख्तर “बुलबुल मियाँ”, दीनानाथ प्रसाद, जिला अध्यक्ष कृष्णा बिंद, संगठन महासचिव कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here