इजरायल का सीरिया में ईरानी सेना पर जोरदार हमला, 4 सैन्य अधिकारियों की मौत 

0
99
Spread the love

दमिश्क। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक इमारत को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार ईरानी सेना के अफसर हैं। इस इमारत ईरानी के अफसर बैठक कर रहे थे। हमले में इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने दमिश्क की आवासीय इमारत पर हुए इजरायली हवाई हमले में अपने चार सैन्य सलाहकारों के मारे जाने की पुष्टि की है। ये हमला शनिवार को हमला माजेह इलाके में हुआ।
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सीरिया इंटेल प्रमुख, उनके डिप्टी और दो अन्य गार्ड सदस्य इजरायल के इस हमले में मारे गए हैं। इजरायल ने सीरिया के अंदर जिस क्षेत्र को निशाना बनाया वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरान समर्थक फिलिस्तीनी गुटों के नेताओं के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। इजरायल लगातार सीरिया में हमलों को अंजाम दे रहा हैं। सीरिया में एक दशक से अधिक के गृह युद्ध के दौरान इजरायल ने ईरान समर्थित बलों को निशाना बनाया गया। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ये हमले तेज हो गए हैं। बीते महीने दमिश्क के पास एक इजरायली हवाई हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार सैय्यद रजी मौसवी की मौत हो गई थी।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है तनाव

 

इजरायल का यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ रहा है। इजरायल और हमास के बीच गाजा में 7 अक्टूबर के बाद शुरू हुई लड़ाई से पूरे क्षेत्र में तनाव है। इजरायली हमलों में गाजा में 24 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। दक्षिणी लेबनान में इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच लगातार गोलीबारी और ड्रोन हमले हो रहे है। वहीं यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में लगातार अमेरिका और इजरायल के जहाजों पर हमले कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here