England Bowling
England के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर Ireland को 152 रन पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी Livingstone ने की,इन्होंने 3 ओवर में महज 17 रन दिए और 3 विकेट चटकाए।
Mark Wood ने भी 3 विकेट लिए,Sam Curran ने 2 विकेट लिए लेकिन रन भी बहुत खाए। Ben Stocks को भी 1 विकेट मिला। इंग्लिश टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही।
ये भी पढ़ें- New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया
England
England के दोनों ओपनर्स पारी शुरू होने के कुछ ही देर में पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर बल्लेबाज Jos Buttler का तो खाता ही नहीं खुला। इसके बाद David Malan ने 35 रन बनाते हुए टीम का साथ दिया लेकिन ये भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह पाए।
England की पारी आज लड़खड़ाती हुई नजर आई। Stokes भी 6 बना कर आउट हो गए,Harry Brook ने 18 रन बनाए इसके साथ ही Moeen Ali ने 24 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे।
लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया और Ireland जीत गई। माना जा रहा हैं कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं रुका होता तो England यह मैच जीत जाती।
Ireland Bowling
Ireland की तरफ से Joshua Little ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर्स में महज 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। Barry McCarthy ने भी टीम के लिए 1 विकेट निकाला। Dockrell और Fionn Hand ने भी 1-1 लिया। Ireland का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होना हैं और England का अगला मैच भी 28 को Australia के साथ होना हैं।
ये भी पढ़ें- Ind Vs Ned मुकाबले से पहले टीम India क्यों नहीं गई प्रैक्टिस करने?
– Harsh Pathak
[…] ये भी पढ़ें: Ireland ने England को 5 रन से हरा दिया,And… […]