ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले मंगलवार को बड्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले जिलाधिकारियों के कार्यालयों का घेराव किया। निवेशकों और जमाकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जिलाधिकारियों के कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर संबंधित मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। धरना-प्रदर्शन में निकाले गये जुलूस में प्रदर्शनकारी बड्स एक्ट को लागू करो, सुब्रत राय को फांसी दो, भुगतान नहीं तो मतदान नहीं के नारे लगा रहे थे।