पटना में 3 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच
पटना। बिहार में अब एक नए वायरस एचएमपीवी का खतरा मंडरा रहा है। इस वायरस ने चीन में कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसको देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट पर है। पटना में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि अस्पतालों में कोविड जैसी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार से बात करके आरएमआरआई पटना में भी जांच की सुविधा शुरू की जा रही है।ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, एक ऐसा वायरस है, जो सांस की बीमारी पैदा करता है। इसके लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं। चीन में इस वायरस के मामले बढ़ने के बाद दुनियाभर के देश सतर्क हो गए हैं।