The News15

विश्व भारती जनसेवा संस्थान की पहल हर हाथ में हो रोजगार

Spread the love

रांची । विश्व भारती जनसेवा संस्थान और एम एस एम ई  प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे स्वरोजगार कार्यशाला का आयोजन रांची के पुराना विधानसभा ग्राउंड मे आयोजित किया गया ।
एनजीओ विश्व भारती के सदस्यों ने अतिथियों को बुके द्वारा सम्मानित किया, इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विश्व भारती जनसेवा संस्थान कई वर्षों से सहारा समुह से पीड़ित निवेशक की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायपालिका तक लड़ रही है लेकिन जो जमाकर्ता आज घर मे बेरोजगार बैठे हुए हैं उनके लिए स्व रोजगार की तलाश मे एम एस एम ई जैसी संस्था से मिलकर सदस्यों को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है ताकि उनकी जीविकोपार्जन से परिवार मे खुशहाली आए ।मुख्य अतिथि एम एस एम ई के झारखंड प्रदेश चेयरमैन जितेन्द्र कुमार जीवन ने बताया कि हमारा प्रयास है हर हाथ मे रोजगार हो हर कोई खुशी से जीवन बिताएं जिसके लिए हम वचनबद्ध हैं राज्य और केन्द्र सरकार की हर आत्मनिर्भर योजना को कैसे आप ग्रहण करेंगे उसका सहयोग हमारी संस्था करेगी ।
एम एस एम ई के झारखंड के वाइस चेयरमैन अमित मोदक ने भी संक्षिप्त मे लोगों को एम एस एम ई के द्वारा हजारों योजनाएं गतिशील है जिससे हर कोई आत्मनिर्भर हो सकता है और हम आप की हर संभव मदद करेंगे। अमरीक खादी ग्रामोद्योग के राष्ट्रीय सचिव सतीश सिन्हा ने बताया  खादी ग्रामोद्योग के द्वारा भी आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं हम आप की हर संभव सहायता करेंगे ताकि लोग आत्मनिर्भर होकर आत्मविश्वास के साथ अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे, एम एस एम ई के द्वारा दस हजार से करोड़ों तक का ऋण दिया जाता है जिसमे हम आपकी मदद करेंगे। विश्व भारती जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजीत मोदी ने बताया कि सहारा मे अपने खुन पसीने की कमाई को गंवा चुके लोगों के लिए यह छोटी सी प्रयास है जिससे हम निवेशकों के घर मे खुशहाल माहौल बने और लोग आत्मनिर्भर होकर पुनः  जीवन यापन करे ,हमारे एन जी ओ के द्वारा सिर्फ सहारा की लड़ाई नही हम रोजगार की तरफ भी अपनी कदम बढ़ा रहे हैं  ताकि हमारे पीड़ित भाईयों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें और आर्थिक रूप से सबल बना पाएं।

कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे रांची जिला अध्यक्ष विजय सिंह, रजत सिंह,कृष्ण कुमार सिंह सहित काफी संख्या मे लोग शामिल हुए। लोगों ने विश्व भारती जनसेवा संस्थान के इस प्रयास की सराहना की।