INDW vs ENGW: टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ सीरीज 1-1 से हुई बराबर ,मंधाना का जबरदस्त अर्धशतक

0
218
INDW vs ENGW, 2nd T20I, smriti mandhana, स्मृति मंधाना, भारत बनाम इंग्लैंड, indian women cricket team, england women cricket team, sneh rana, harmanpreet kaur, Freya Kemp , Cricket Hindi News
2nd T20I
Spread the love

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला मैच हारने के बाद कल इंग्लैंड को शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हुई, बहुत आसानी से भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया, यह मैच भारत ने महज 16.4 ओवर में ही जीत लिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान स्मृति मंधाना का रहा, उन्होंने सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए महज 53 गेंदों में 79 की नाबाद पारी खेली इस वक्त इनका स्ट्राइक रेट 149.05 रहा।

मंधाना ने स्टेडियम में चौकों की बारिश कर दी थी, पूरी पारी में इन्होंने 13 चौके लगाए और उनका साथ हरमनप्रीत कौर ने दिया। हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंदों में 29 रन बनाए तो वहीं शफाली वर्मा ने 4 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। स्नेहा राणा ने भी इंग्लैंड की बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया, 4 ओवर में 24 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

also read: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

INDW vs ENGW, 2nd T20I, smriti mandhana, स्मृति मंधाना, भारत बनाम इंग्लैंड, indian women cricket team, england women cricket team, sneh rana, harmanpreet kaur, Freya Kemp , Cricket Hindi News
INDW vs ENGW

आपको बता दें कि इंग्लैंड (INDW vs ENGW)  की कप्तान एमी जोन्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनका यह निर्णय सफल नहीं रहा, 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से फ्रेया कैंप नाबाद 51 रन बनाकर अहम पारी खेली और एम बाउचर के साथ साझेदारी कर अपनी टीम को 142 के स्कोर तक पहुंचाया, इनकी आधी टीम 54 रन बनाकर वापस लौट गई। इंग्लैंड की टीम की फ्रेया डेविस और सोफी एक्सलेस्टों ने भी एक एक विकेट लिया।

इस मुकाबलें के साथ ही रेणुका सिंह ने महिला टी-20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर छलांग लगाई। रेणुका बल्लेबाजी में 612 अंक के साथ 13वें स्थान पर आ गई हैं वहीं दीप्ति गेंदबाजी में टॉप-10 में रहने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

हमारे Youtube channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

दीप्ति 330 अंक के साथ चौथे स्थान पर बैठी हैं और बल्लेबाजी में दीप्ति 33वें स्थान पर हैं। बात करें स्मृति की तो वह 710 अंक के साथ चौथे स्थान पर बेशुमार हैं। वहीं शफाली वर्मा 686 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

INDW vs ENGW, 2nd T20I, smriti mandhana, स्मृति मंधाना, भारत बनाम इंग्लैंड, indian women cricket team, england women cricket team, sneh rana, harmanpreet kaur, Freya Kemp , Cricket Hindi News
INDW vs ENGW

दोनों टीम अब निर्णायक और आखिरी मुकाबलें के लिए गुरुवार 15 सितंबर को ब्रिस्टल में आमने-सामने होंगी और सीरीज जीतने की कोशिश करेंगी। इसके बाद टीम 18 सितंबर से (INDW vs ENGW) वन डे सीरीज खेलेगी यह भी तीन मैच की सीरीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here