Indian Railway System : रखरखाव बताया जा रहा है कारण
Indian Railway System : अक्सर जब भी बड़े स्तर पर ट्रेनें रद्द की जाती हैं तो उसका बड़ा कारण कोई आंदोलन या फिर मौसम का खराब होना होता है। यदि रखरखाव के कारण 173 ट्रेनें रद्द कर दी जाएं तो क्या कहेंगे। जी हां रेलवे ने अचानक शुक्रवार को 173 ट्रेनें रद्द कर दीं। यह जानकारी आईसीटीसी की वेबसाइट से मिली है।
Also Read : चरम पर पहुंची बेरोजगारी दर
Canceled Trains : रद्द की गई ट्रेनों में 132 को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया जबकि 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 2 जुलाई को भी रेलवे की ओर से 149 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था। 43 ट्रेनों को खराब मौसम, कानून व्यवस्था और परिचालन संबंधी कारणों से आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था। ऐसे में प्रश्न उठता है क्या इतने बड़े स्तर पर Canceled Trains से यात्रियों को दिक्कतें नहीं होती हैं।
हालांकि मध्य रेलवे की ओर गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए 32 Additional Trains Started की गई हैं। । इनमें से 16 ट्रेनें मुंबई से सावंतवाडी के लिए शुरू की गई हैं। छह ट्रेनें नागपुर से मडगांव के लिए शुरू की गई हैं। दो ट्रेनें Additional Trains Started पुणे से कुडाल के बीच शुरू की गई हैं। चार ट्रेनें पुणे से थिवीम और कुडाल से पुणे के बीच शुरू की गई हैं, जबकि चार ट्रेनें पनवेल से कुडाल और थिवीम से पेनवेल के बीच शुरू की गई हैं।
रद्द ट्रेनों की सूची आप इंक्वायरी डॉट इंडियानरेट डॉट जीओवी डॉटइन/एमएनटीईइस पर जाकर देख सकते हैं। यह है Indian Railway System कि वेबसाइट पर लॉगिंग कर यात्रा की तारीख चुनें। फिर एक्सेप्शनल ट्रेनें चुनें। फिर रद्द ट्रेनों की सूची पर क्लिक करें तो रद्द ट्रेनों की सूची दिखाई दे जाएगी।