चरण सिंह राजपूत
भाजपा ने भले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की मजाक बना-बनाकर पप्पू की उपाधि दे दी हो पर राहुल गांधी की मेहनत पर पानी फेरने में कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चाहे मणिशंकर अय्यर हो, दिग्विजय सिंह हो या फिर राजा पटेरिया इन सबकी बयानबाजी का तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फायदा और राहुल गांधी को नुकसान हुआ है साथ ही दूसरे नेताओं की भाजपा के नेताओं पर व्यक्तिगत बयानबाजी भी राहुल गांधी के राजनीतिक वजूद को कम कर रही है।
राजा पटेरिया के 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की हत्या की बयानबाजी को लेकर मचा बवाल अभी थमा नहीं था कि उत्तर प्रदेश के नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी में लटके-झटके दिखाकर वापस चले जाने का बयान जारी कर दिया। दरअसल कांग्रेस यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस तरह की बयानबाजी को आधार बनाकर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को बैकफुट पर लाकर खड़ा किया है। जहां तक स्मृति ईरानी की बात है तो स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जाने वाले राहुल गांधी को इसी अमेठी से ही हराया है। अमेठी से हराना मतलब गांधी परिवार को हराया है, क्योंकि अमेठी गांधी परिवार की विरासत मानी जाती रही है। चाहे संजय गांधी हों, राजीव गांधी हों या फिर राहुल गांधी सभी इसी सीट से सांसद रहे हैं।
यही वजह रही कि अब स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अजय राय के लटके-झटके वाले बयान को महिला विरोधी बताकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तो क्या वह अमेठी से चुनाव लड़ने को फालतू समझे। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा है कि सुना है कि राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं। दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे ? डरेंगे तो नहीं ? उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अजय राय को अब किसी नए ्क्रिरप्ट राइटर की जरूरत है।
दरअसल अजय राय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और उसके बाद वापस चली जाती हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं और 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से चुनौती देने की बात भी उन्होंने कही थी।